जौनपुर, यूपी
आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने एक घर में धावा बोलकर पहले दरवाजा तोड़ा फिर असलहे से आतंकित कर लाखों का जेवर व नकदी समेटकर परिजन को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए। सुबह मछली मारने जा रहे लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुन दरवाजा खोला तो सबको जानकारी हुई। घटना गुरैनी बाजार की गुरुवार की देर रात्रि की है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर गाँव निवासी अबूबकर चौकिया गुरैनी गाँव मे आबादी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर घर बना कर रहते हैं। रोजी रोटी के सिलसिले में अबुबकर खाड़ी देश रहते हैं। जिनकी पत्नी व चार बच्चे गुरैनी ग्राम स्थित घर बनाकर वर्तमान में रहते हैं। इनमें से सबसे बड़ा लड़का ओसामा की तबियत खराब होने के चलते उसका इलाज वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है, जो अपने रिश्तेदारों के साथ है।
ऐसे में रात्रि लगभग एक बजे इनके घर नौ सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। पहले कुछ लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर घुसकर बच्चों को असलहा सटाकर मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। वहीं बाहर तीन की संख्या में नक़ाबपोश बदमाश निगेहबानी में लगे रहे और जमकर लूटपाट किया।
पीड़ित आमिना के अनुसार अटैची बैग तोड़ कर इसमें रखी सोने की चार अंगूठी, चार झाला, एक नथिया, चार कड़ा सोने का व एक चांदी का पायल के अतिरिक्त 25,000 नकद व कान में पहनी हुई झुमकी लेकर फरार हो गए। जिसकी बाजार में कीमत लगभग तीन लाख बताई जारही है। और जाते समय सभी को एक कमरे में बंद कर गये।
इनके जाने के बाद लोग चिल्लाये लेकिन कोई नहीं पहुँचा। किसी तरह भय में परिजन रात व्यतीत किये। सुबह मछली पकड़ने जा रहे लोगों ने आवाज सुन कर दरवाजा खोला तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लिया। इस मामले में पीड़िता के चचेरे भाई मो बाबर ने थाने में लिखित तहरीर दिया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं है। सरे राह इसतरह की घटना से क्षेत्र में दहशत है।
पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध है। पूरे मामले की तह तक जाकर घटना की छानबीन की जारही है।