लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश शासन ने अरबी-फारसी मदरसों के टीचर को राज्य अध्यापक अवार्ड दिने के लिए धनराशि मंज़ूर कर ली है। ये धनराशि मंज़ूर होने से योजना के संचालन में हो रही दिक्कत दूर हो जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 7 लाख 25 हज़ार रुपये मंज़ूर किया है। ये धनराशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।
यूपी सरकार ने ये धनराशि मौजूदा फाइनेंसियल साल के लिए मंज़ूर की है। दरअसल हर साल अरबी-फारसी मदरसों के बेहतर काम करने वाले टीचर को राज्य सरकार अवार्ड देती है। इसके साथ ही इसमें नगद इनाम भी दिया जाता है। मौजूदा साल के लिए अभी तक बजट उपलब्ध नहीं कराया गया था। सरकार ने विभाग की मांग पर बजट दे दिया है।
प्रदेश सरकार की इन इनाम नीति से अरबी-फारसी टीचर में अध्यापन के प्रति रूचि उत्पन्न करने और शिक्षण स्तर में सुधार लाने की कवायद है। इसके लिए प्रदेश के मदरसों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को इस योजना के तहत सम्मानित किया जाता है।