Breaking
23 Dec 2024, Mon

आज़मगढ़, यूपी

उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उन पर जलसा के नाम पर अनुमति लेने के बाद शहर में धरना प्रदर्शन करने का एक मुकदमा दर्ज हुआ है। मौलाना रशादी के साथ एक दर्जन उनके समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। दर्ज मुकदमा  में शहर के तकिया मुहल्ला स्थित मुसाफिर खाना के पास रविवार की शाम को धरना प्रदर्शन करने का पुलिस ने आरोप लगाया है। सभी लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा लिखाया गया है।

मालूम हो कि उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी के भतीजे हसन अम्मार की पत्नी फौजिया की 9 अक्तूबर को संदिग्धावस्था में मौत हो गयी थी। मृत फौज़िया के बहनोई हामिद संजरी ने मौलाना आमिर रशादी, पति हसन अम्मार के खिलाफ शहर कोतवाली में 22 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। शहर कोतवाल योगेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस मुकदमें को लेकर मौलाना आमिर रशादी के पक्ष में लोगों ने रविवार की शाम को तकिया मुहल्ले के मुसाफिर खाना के पास धरना प्रदर्शन कर रोड पर बैठ गए थे। जबकि उन्होंने ज़िला प्रशासन से जलसा के नाम पर परमिशन लिया था।

इस मामले में शहर की बलरामपुर चौकी प्रभारी अब्दुल वहीद की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मौलाना आमिर रशादी, मुमताज ज़मा उर्फ शब्बू, मिर्ज़ा शाने आलम बेग, डॉ हलीम, हाफिज़ आसमा बीन रशादी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 153, 188, 341, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।