Breaking
5 Apr 2025, Sat

अज़ीम सिद्दीकी

जौनपुर, यूपी
क्षेत्र के ओमप्रकाश ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन फुलेश का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार की देर सांय प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. राजाराम यादव कुलपति वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर रहे ।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा तथा स्व ओमप्रकाश मिश्र के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात शुरू हुआ,बतौर मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो राजाराम यादव ने कहा कि आज की ब्यवस्था में लोग विद्यालयों की स्थापना व्यवसाय के लिए करते हैं लेकिन इस संस्थान के प्रबन्धक इस विद्यालय के लिए ही बिजनेस करते हैं ।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का यह अनोखा कालेज है जिसके प्रबन्धक वह संरक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए अनोखा काम कर रहे हैं । आप सभी बधाई के पात्र हैं जो इसमें पैसा लगाकर बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं ।उससे आप पुण्य के भागी बन रहे हैं शिक्षा दान से बड़ी कोई भी कार्य नहीं है यह भगवान की पूजा के बराबर है । एक अच्छे छात्र की रचना करने में शिक्षण संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का योगदान रहता है उनका उठना , बैठना , चलना फिरना , बात करना सबका प्रभाव छात्रों पर पड़ता है ।शिक्षक को भगवान ने छात्रों के जीवन को सजाने-संवारने का कार्य सौंपा है उसके लिए भगवान की कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहिए ।

जैसा राष्ट्र आप बनाना चाहते हैं वैसी ही शिक्षा आप छात्रों को दें। छात्र छात्राएं ईश्वर के स्वरूप हैं , कहा कि मैं भ्रमण के दौरान इस ग्रामीण इलाके में आया मैंने सोचा चलो इस संस्थान का निरीक्षण ही करलिया जाय यहां पहुंचने पर विज्ञान का प्रोफेशर होने के कारण प्रयोगशाला का निरीक्षण करना स्वाभाविक था जो साफ सफाई मुझे मिली उसने मुझे बहुत ही प्रभावित किया मैं दिली तौर पर इस संस्थान के साथ जुड़ गया । माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा ‌आजमगढ़ के लिए अपने मंत्री मण्डल के द्वारा विश्वविद्यालय के लिए प्रस्ताव पारित कर आजमगढ़ तथा मऊ को पू वि वि जौनपुर से अलग कर घोषणा कर दिया है । इस समय पू वि वि जौनपुर में शास्त्रीय संगीत की मुफ्त शिक्षा देने की ब्यवस्था तथा कैम्पस प्लेसमेंट की भी हमने पू वि वि जौनपुर में करदी है ।

कुलपति प्रो राजाराम यादव ने कहा कि आगे बढ़ते जाना ही पथ का अन्तिम लक्ष्य नहीं ।चलो जलायें दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है । मैं इस संस्थान के लिए कुछ कर के गौरव की अनुभूति करूंगा ।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया कार्यक्रम का आगाज सरस्वती की वंदना बी टी सी की छात्रा सन्जू ,पूनम नेहा द्वारा किया गया । कान्वेंट के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भारतीय परिधानों का प्रर्दशन फैसन शो के माध्यम से कर अखण्ड भारत की अद्भुत झलक प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य आयो रे शुभ दिन आयो ये , ऐ वतन – वतन मेरे , राधा तेरी चुनरी , मुरली बजेगी तो राधा नाचेगी , जहां पांव में पायल , बरसो रे मेघा के द्वारा सबका मन मोह लिया । कक्षा सात के छात्रों द्वारा ” ड्रामा ओल्ड एज होम ,, की प्रस्तुति कर सबको भावुक होने पर मजबूर कर दिया । एकांकी ” बेटी बचाओ ,,की प्रस्तुती ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत , बसन्त गीत , गज़ल , होली गीत , भजन , सामाजिक गीत , दहेज गीत प्रस्तुत कर सभी को बांध कर रखा ।तनुष्का सिंह का नृत्य मेरा भारत देश महान तथा कक्षा छ: से बारहवीं तक के छात्रों द्वारा गोरखा रेजिमेंट डांस की प्रस्तुति ने सभी आगंतुकों को रोमांचित कर दिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर उमाकांत मिश्र ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा संस्थान की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की वाराणसी से आये विद्वत ब्राह्मणों द्वरा गंगा आरती का भब्य आयोजन कर कार्यक्रम स्थल को अधात्म मय बना दिया। संचालन नवीन कुमार राय व प्रधानाचार्य ओ पी एम इं कालेज तथा डाक्टर राजेश रंजन प्राचार्य बी टी सी प्रशिक्षण कालेज ने किया । इस अवसर पर प्राचार्य डाक्टर ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी , प्रधानाध्यापक अलबीना, प्रियंका मिश्रा,जेलर शशिकांत मिश्र उपस्थित रहे।अंत में प्रबंधक कृष्णकांत मिश्र ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

By #AARECH