भीलवाड़ा, राजस्थान
अलवर ज़िले में आतंकी गोरक्षकों के आतंक और गुंडागर्दी में हुई पहलू खां की हत्या का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसके खिलाफ कई संगठन अब सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी कड़ी में भीलवाड़ा में एक फ्रदर्शन की आयोजन आज किया गया है। इस प्रदर्शन का आयोजन एसडीपीआई ने किया है। संगठन का दावा है कि इस विरोध प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल होंगे।
मालूम हो कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया यानी SDPI ने इससे पहले कोटा में भी प्रदर्शन का आयोजन किया था। भीलवाड़ा में 10 अप्रैल 2017 को सुबह 10.30 बजे रेलवे स्टेशन मस्ज़िद से ज़िला कचेहरी तक विरोध रैली निकाली जाएगी। उसके बाद ये कचेहरी में जनसभा में परिवर्तित हो जाएगी। इस रैली में कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी में पहलू खां की हुई हत्या के खिलाफ और गौरक्षकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सख्त सज़ा की मांग की जायेगी।
SDPI भीलवाडा ज़िला इकाई ने सभी इंसाफ पसन्द अवाम, समाजसेवी संस्थाओं से गोरक्षकों के बढ़ते आतंक के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। संगठन ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में अपने साथियों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर इसे कामयाब बनाए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त मैसेज दें जो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।