इलाहाबाद, यूपी
एएन झा हॉस्टल में बथरूम की छत गिर जाने से एक छात्र घायल हो गया। घटना शनिवार को आधी रात के आसपास की है। मामले में इविवि प्रशासन ने संबंधित अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। हॉस्टल के छात्र कुंवर साहब सिंह शनिवार रात 11.30 बजे के आसपास बाथरूम में गए। अचानक बाथरूम की छत का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया और वह चोटिल हो गए।
हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि माह भर पहले भी बाथरूम की छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया था। लगातार शिकायत की जाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रों का कहना है कि सीलिंग काफी जर्जर हालत में और खतरा बना हुआ है। मामले में इविवि प्रशासन ने इविवि के संबंधित अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल में नए सत्र में मेस का संचालन शुरू कर दिया गया है। हॉस्टल के अधीक्षक डॉ. राहुल पटेल ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का हॉस्टल में प्रवेश हो गया है। इसके अलावा कुछ पुराने छात्रों ने भी पुन: प्रवेश लिया है। मेस का संचालन शुरू होने पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे और डीएसडब्ल्यू ने वहां जाकर निरीक्षण किया। साथ ही उनकी टीम ने साथ बैठकर मेस में भोजन भी किया।