अलीगढ़, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम देर रात दो बजे घोषित किये गए। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर मशकूर अहमद उस्मानी ने जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष पद पर पीएचडी के छात्र सज्जाद सुभान राधर ने बाज़ी मारी जबकि सचिव पद पर मोहम्मद फहद ने जीत दर्ज की है। ये जानकारी यूनिवर्सिटी के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर मुजीबुल्लाह जुबैरी ने दी।
यूनिवर्सिटी में रिजल्ट घोषित होते ही जीत हासिल करने वाले छात्रों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे। इसके साथ ही विजेताओं का हार पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष पद पर बीडीएस के छात्र मशकूर अहमद उस्मानी को 9071 वोट मिले जबकि बीएएलएलबी छात्र अजय सिंह 2353 और शोध के छात्र अबू बकर को 2192 मत मिले हैं। अध्यक्ष ने 6731 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष ने 3000 वोटों से और सचिव 358 वोटों से ये चुनाव जीते।
अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था जिसमें फैसल नदीम को 1258, वसील के. को 462, राव फराज़ वारिस को 1621, विक्रांत जौहरी को 1935, सज्जाद सुभान राथर को 5711 और एजाज़ अहमद को 2605 वोट मिले हैं।
छात्रसंघ चुनाव में 10 कैबिनेट सदस्य चुने गए है, जिसमें 2 सीटों पर छात्राओं और बाकी 8 सीटों पर छात्रों ने जीत दर्ज की है। चुनाव में 3 छात्राओं सहित कुल 33 प्रत्याशी मैदान में थे। कैबिनेट सदस्य के रूप में मोहम्मद शाहबाज़ शफीक, फरहान ज़ुबेरी, सैयद मोहम्मद शाहबाज़, मोहम्मद नदीम, ज़ोहैब अहमद, ज़ैद शेरवानी, मोहम्मद नजमुससाकिब, मतीन अशरफ, नबीला ज़हरा तथा समरीन फरहा चुनी गईं।