Breaking
24 Dec 2024, Tue

दुबई में “सर सैय्यद डे” पर बड़ा प्रोग्राम

तनवीर आलम की फेसबुक वाल से

शाम दर शाम जलेंगे तेरी यादों के चराग़,
नस्ल दर नस्ल तेरा दर्द नुमायां होगा।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक ‘सर सैय्यद अहमद खां’ की याद में इस 21 अक्टूबर को दुबई में ‘सर सैय्यद-डे’ मनाया जाएगा। इस प्रोग्राम मुल्क के कई खास मेहमानों को बुलाया गया है। एएमयू एल्यूमिनाई फॉर युनाइटेड अरब एमिरात्स के बैनर तले किया जा रहा है।

एएमयू अल्मुनाई फॉर युनाइटेड अरब एमिरात्स द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में राज्य सबा में नेता प्रतिपक्ष और यूपी प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आज़ाद बतौर मेहमान-ए-खुसूसी मौजूद रहेंगे। एएमयू एल्यूमिनाई फॉर युनाइटेड अरब एमिरात्स के अध्यक्ष और एएमयू कोर्ट मेम्बर एस एम कुतुबुर्रहमान ने ये जानकारी दी।

‘सर सैय्यद-डे’ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, कांग्रेस नेत्री नगमा, ह्यूमन चेन के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद असलम, एएम्यू अल्मुनाई एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष तनवीर आलम, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, पूर्व सांसद ज़फर अली नकवी शिरकत करेंगे।