वाशिंगटन, अमेरिका
चौकिए नहीं… अमेरिका ने दावा किया है कि उनके यहां मुस्लिम आने वाले सालों में दूसरी बड़ी आबादी बन जाएगा। एक अमेरिका रिसर्च संस्था प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से किए रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि मुस्लिम 2040 तक वहां मौजूद यहूदी समुदाय की आबादी को भी पीछे छोड़ देगा।
प्यू रिसर्च सेंटर ने अमेरिका की साल 2007, 2011 और 2017 में की गई जनगणना से ये आकंड़े निकाले हैं। इस रिसर्च पर यकीन करें तो फिलहाल 2017 में मुस्लिम समुदाय की आबादी 3.51 मिलियन है, और ये 2050 तक 8.1 मिलियन हो जाएगी। प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में मुस्लिम आबादी के पीछे दो बड़े कारण बताए गए हैं। पहला दूसरे देशों से अमेरिका में पलायन और दूसरा मुसलमानों में प्रजनन दर का ज्यादा होना है।
प्यू के रिसर्चर ने कहा कि अमेरिका में पिछले दशक में पलायन ज़रूरत से ज्याद बढ़ गया है। अमेरिका में जिन देशों से लोग वहां आते हैं उनमें सबसे ऊपर पाकिस्तान और ईरान शामिल हैं। हालांकि, भारत का भी इस लिस्ट में रखा गया है। हालांकि, अमेरिका में ईसाई समुदाय जनसंख्या के मामले में अभी भी नंबर एक पर है।