Breaking
24 Dec 2024, Tue

मोदी सरकार ने देश को “भय, भ्रम और भ्रष्टाचार” दिया: अमीता सिंह

AIPC LUCKNOW CHAPTER MEETING 2 070818

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हालात को ऐसा बना दिया है कि लोग भय, भ्रम और भ्रष्टाचार में जीने को मज़बूर हो गए हैं। कांग्रेस की योजनाओं को नया नाम देकर परोसा जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा बढ़ गया है। ऐसे में देश का बुद्धिजीवी वर्ग राजनीति में आकर इन हालातों से निपट सकता है। ये बातें एआईपीसी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमीता सिंह ने कहीं।

दरअसल ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के लखनऊ चैप्टर- 2 द्वारा अपने सदस्यों के बीच चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें एआईपीसी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमीता सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। एसआईपीसी ने लखनऊ चैप्टर- 2 का हाल ही में गठन किया है। ये इस चैप्टर की पहली मीटिंग थी। इसमें काफी प्रोफेशनल्स सदस्यों ने भाग लिया।

डॉ अमीता सिंह ने मीटिंग में आएं प्रोफेशनल्स से कहा कि एआईपीसी बनाने का आइडिया पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का है। दरअसल अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवा देने वाले और देश के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्टर में अपना योगदान देने वाले प्रोफेशनल्स की लागातर अनदेखी की जा रही है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गंधी ने एआईपीसी का गठन करके इसकी ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय स्तर पर शशि थरूर को दी। उन्होंने कहा कि एआईपीसी प्रोफेशनल्स सभी सदस्यों को “सम्मान और पहचान” देने की बात करती है।

डॉ अमीता सिंह ने कहा कि पार्टी का मेनिफेस्टों हो या फिर पार्टी की कोई योजना, एआईपीसी के सदस्य अपनी राय, योजना और प्रोजेक्ट बनाकर पार्टी को दे सकते हैं। पार्टी इस पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ चैप्टर- 2 जल्द ही दो प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहा है, जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में करीब 8 हज़ार और यूपी में करीब एक हज़ार प्रोफेशनल्स अब तक एआईपीसी से जुड़ चुके हैं।

इस मौके पर एआईसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व आईएएस अनीस अंसारी ने कहा कि मौजूदा सरकार सबसे ज़्यादा संवैधानिक संस्थाओं को कमज़ोर करने का काम कर रही है। इसके लिए एआईपीसी की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह लोगों के बीच इस बात को ले जाए। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर, दलित, अल्पसंख्यक की आवाज़ हमेशा कांग्रेस बनी है। इसे आगे ले जाने की ज़रूरत है।

एआईपीसी के प्रदेश सचिव प्रो विनोद चंद्रा ने कहा कि कभी राजीव गंधी ने देश को आधुनिक और डिजिटल बनाने के लिए सपना देखा था और इसके लिए उन्होंने तमाम पूर्व अधिकारियों और दूसरे प्रोफेशनल को पार्टी में शामिल करके उनकी सेवाएं ली। इनमें सैम पित्रोदा, मणिशंकर अय्यर समेत कई नाम शामिल है। अब पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सपना देखा है जिसे हम लोगों को हकीकत में बदलना है।

इस मौके पर लखनऊ चैप्टर- 2 की अध्यक्ष पूर्व आईएएस ज़ोहरा चटर्जी, उपाध्यक्ष नीलम वैश्य सिंह और सचिव मोहसिन सिद्दीकी ने भी अपने विचार रखे। चर्चा का संचालन सिद्धार्थ ने किया। इस चर्चा में कई सदस्यों ने अपनी राय से प्रदेश कमेटी को अवगत कराया। इस मौके पर अनिमेष, प्रज्ञा सिंह, संतोष वर्मा, डॉ शहजाद आलम, डॉ नियाज़ अहमद, डॉ आमिर जमाल, एफ महमूद, डॉ अनीस सिद्दीकी, डॉ ओबैदुल्लाह, डॉ इकबाल हफीज़, चंद्र प्रकाश, सिराज अब्बासी, डॉ नदीम, डॉ डी गुप्ता समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।