जौनपुर, यूपी
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता बनने के बाद अमीक जामेई पहली बार अपने गृह ज़िला जौनपुर पहुंचे। अमीक जामेई का जौनपुर पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। अमीक जामेई ज़िले के जैगहां गांव के रहने वाले हैं। शुरुआती शिक्षा के बाद वो दिल्ली स्थित जामिया यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने चले गए। वहीं से राजनीतिक करियर शुरु करने वाले अमीक जामेई को समाजवादी पार्टी ने हाल ही में प्रवक्ता बनाया है।
पहले शाहगंज पहुंचे, करीबियों फूल मालाओं से लाद दिया
रिपोर्ट- शारिक खान
इससे पहले सुबह लखनऊ से बाया सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए रवाना हुए। प्रवक्ता अमीक शाहगंज के रास्ते जौनपुर सीमा में प्रवेश किया। यहां पहले से इंतज़ार कर रहे सैकड़ों समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप विधायक शैलेंद्र यादव ललई के प्रतिनिधि सैयद उरूज, युवा नेता डॉ मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद नईम समेत कई लोग शामिल थे। वहीं शाहगंज में ही एराकियाना मोहल्ला पहुंचने पर युवा नेता अब्दुल्लाह के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद अमीक जामेई का काफिला शाहगंज जौनपुर रोड पर आगे बढ़ा। रास्ते में की जगह सड़कों पर लोग खड़े थे। काफिला जैसे ही सबरहद पहुंचा वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं ने सपा और अमीक जामी के पक्ष में जमकर नारे लगाए। यहां कार्यकर्ताओं का नेतृत्व ज़ीशान अहमद, मोम्मद साजिद ने किया।
खेतासराय में हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट- अज़ीम सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रवक्ता अमीक जामेई का काफिला सोमवार दोपहर जब खेतासराय पहुंचा तो नगर में ज़ोरदार भव्य स्वागत हुआ। सपा कार्यकर्ताओं ने भारी- भीड़ के साथ स्वागत द्वार बनाकर फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत के बाद प्रेस वार्ता में सपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जनता से किये गये वादे पूरे नही किये जा रहे है। वर्तमान सरकार को चुनाव के समय ही राम मन्दिर मुद्दा याद आता है। जनपदों के नाम बदलने के सम्बन्ध में कहा कि मुख्यमंत्री नाम बदलने में विश्वास रखते है। पहले उन्होंने अपना नाम बदल और अब जनपदों का नाम बदल रहे है।
इसी क्रम में नगर के बीएम अस्पताल के समीप युवा नेता आदिल खान नेतृत्व में युवा नेता नासिर सिद्दीकी, डॉ मोहसिन ज़फ़र, सय्यद उरूज, आसिफ आरएन, ज़ीशान अहमद, ताहिर प्रधान, उस्मान खान, शाहनवाज़ खान, अबू मोहम्मद, हुजैफा खान आदि समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नगर के आदर्श कन्या विद्यालत के समीप चेयरमैन वसीम अहमद के नेतृत्व में मोहम्मद सलीम, शमीम अहमद, शकील अहमद, ग्यास खान, मो0 सफर, आदि सपाइयों ने स्वागत किया। वहीं नगर में ही तीसरी जगह मुख्य चौराहे पर गुड्डू यादव के नेतृत्व में त्रिभुवन यादव, डॉ अबू ओसामा, राकेश यादव, आदि लोगों ने प्रवक्ता का भव्य स्वागत किया।
गुरैनी में भी हुआ स्वागत
खेतासराय से काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ा। रास्ते में कई जगह लोगों ने अपने नेता का स्वागत किया तो कई जगह लोग सड़क के किनारे खड़े रहे। इस बीच अमीक जामेई लगातार लोगों से जुड़ने की कोशिस करते रहे। काफिला जब गुरैनी पहुंचा तो पूर्व प्रधान हसीबुद्दीन, प्रधान पति जमदहाँ मोहम्मद शाकिब के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ।
अमीक जामेई के स्वागत में उमड़ा जौनपुर शहर
रिपोर्ट- अजवद कासमी
गुरैनी बाज़ार के बाद अमीक जामेई का काफिला जौनपुर के लिए रवाना हुआ। पहले से तय समय से काफी विलंब के बाद जौनपुर मुख्यालय पहुंचा। यहां शहर में कई जगह उनका स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने अपनी टीम के साथ अमीक जामेई का स्वागत किया। इससे पहले पूर्व विधायक हाज़ी अफज़ाल अहमद, सपा नेता आरिफ हबीब खान समेत कई लोगों ने शहर पहुंचे पर स्वागत किया।
पत्रकारों से की बात
पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमीक जामेई ने कहा कि देश संविधान से चलता है और संघ और भाजपा ने कभी भी संविधान को नहीं माना है। यही वजह है कि संघ अपने एजेण्डे पर काम करता है और भाजपा सिर्फ मुखौटा है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार जो भी वायदे जनता से किये वो सब कोरे साबित हुए है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री करार देते हुए कहा कि एक तरफ 50 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या किया तो वहीं बेरोजगारों के हाथ अभी भी खाली है और झूठ के नाव पर सवार होकर बनारस को क्योटो बनाने का दावा कर रहे है पर हकीकत यह है कि साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी केंद्र की मोदी सरकार ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसे इस देश की जनता याद कर सके।
अमीक जामेई ने कहा कि इतना जरुर है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने अडानी, अम्बानी जैसे उद्योगपतियों को देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटने की खुली छूट दे रखी है। जब भी चुनाव आता है संघ और भाजपा के लोग अयोध्या में बाबरी विध्वंस के मामले को तूल देते है और लोगों को बरगलाने का काम कर राजनीतिक रोटियां सेंकने में पीछे नहीं रहते है। ऐसे लोगों से हम सबको बचने की जरुरत है। राम मंदिर व बाबरी मस्जिद विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है तो क्यों भाजपा और संघ के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं कर रहे है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल ने खुद आरएसएस पर बैन लगाकर यह साबित कर दिया था कि यह देश तोड़ने का काम करने वाली संस्था है। ऐसे में हमें सफाई देने की अब जरुरत नहीं है। आज भाजपा व आरएसएस के लोग सीबीआई, ईडी जैसी विश्वसनीय जांच एजेंसियों पर भी कब्जा करने का काम कर रही है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जौनपुर जिले के विकास तब तक नहीं होगा जब तक प्रदेश का नाम चिलम प्रदेश नहीं हो जाएगा।
इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर ज़िला उपाध्यक्ष शकील अहमद, हिसामुद्दीन, श्याम बहादुर पाल, सोचन राम विश्वकर्मा, रिजवान हैदर राजा, डॉ. हसीन बबलू, जावेद सिद्दीकी, मो. आसिफ, इरशाद मंसूरी, पूनम मौर्या, राजन यादव, ईश्वर चंद्र यादव, राजेश यादव, आलोक यादव, प्रभाकर मौर्या, डॉ. लक्ष्मीकांत यादव, दीपक गोस्वामी, श्याम नारायण बिंद, बजरंग बहादुर यादव, शबनम नाज, सीमा, डॉ. रेयाज अहमद, सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।