Breaking
14 Mar 2025, Fri

हाईकोर्ट का डंडा: योगी के करीबी गोरखपुर डीएम समेत दो डीएम सस्पेंड

HIGH COURT SUSPEND DM GORAKHPUR AND KANPUR DEHAT 1 141217

इलाहाबाद, यूपी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को जबरदस्त झटका दिया है। हाईकोर्ट ने गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला और कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। दोनों डीएम का निलंबन अवैध खनन मामले के संबंध में किया गया है। दोनों पर रामपुर में नियुक्ति के दौरान अवैध खनन रोकने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने का आरोप है।

गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला सीएम योगी के काफी करीबी माने जाते हैं। उन पर अवैध खननको लेकर केस चल रहा था। अब हाईकोर्ट ने राजीव रौतेला और राकेश कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश दे दिया है।

चीफ जस्टिस दिलीप बी भोसले और जस्टिस एमके गुप्ता की बैंच ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला और कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह पर फौरन कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने अन्य अधिकारियों की पहचान करके उन्हें भी सज़ा देने की बात कही।