Breaking
22 Dec 2024, Sun

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में जुटी शहर की तमाम हस्तियां

CONGRESS IFTAR PARTY IN OFFICE 1 280518

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में इस साल बी रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें भारी तादाद में अवाम के अलावा उलेमा, मज़हबी, समाजी, सियासी रहनुमाओं और मुख्तलिख तंजीमों के ओहदेदारों, सहाफियों व गणमान्य लोगों ने शिरकत की। समाज के हर वर्ग के लोगों ने आकर देश की गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिशाल पेश किया और अपने ख्याल का इज़हार करते हुए कहा कि ऐसी तकारीब से नफरतें, कुदूरतें मिटती हैं तथा प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का पैगामआम होता है तथा शहर में अमन व अमान, आपसी भाईचारा का माहौल हमवार होगा।

इस मौके पर यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद राजबब्बर ने शिरकत करने वाले सभी लोगों का पुरजोश खैरमकदम करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। राजबब्बर ने कहा कि माहे रमजान सब्र, ज़ब्त, हमदर्दी, गमगुसारी, मसावात, नेकी कमाने और अजमत व बरकत वाला महीना है और सूबे व मुल्क में खुशहाली व तरक्की के साथ अमन व अमान, आपसी भाईचारा कायम रहने और दूरी, नफरत, कुदूरत, की खलिज को कुरबत, मोहब्बत में बदलने की रोजेदारों से दुआ की दरख्वास्त की।

इसके साथ ही इस्तकबाल व शुक्रिया अदा करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव- यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद डॉ संजय सिंह एवं पीएल पुनिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, राशिद अलवी, विनय कुमार पाण्डेय, चौ0 ब्रिजेन्द्र सिंह एवं राजाराम पाल, पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, डॉ अम्मार रिजवी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रणजीत सिंह जूदेव, ओपी सिंह, मुईद अहमद, फजले मसूद शामिल थे।

सुन्नी समाज मकी नमाज़ मौलाना मोहम्मद मुश्ताक ने पढ़ाई जबकि शिया समाज में नमाज़ मौलाना अलमदार ने पढ़ाई। इस मौके पर मौलाना फरमान नदवी, मौलाना यासूफ अब्बास, मौलाना कारी तारिकुल इस्लाम, मौलाना मेराज मसूदी, मौलाना मुफ्ती साबिर, मौलाना हमीदुल्ला चौधरी, नवाब जाफर मीर अब्दुला, श्री मीर अब्दुला, मौलाना शहकार जैदी सहित तमाम अन्य हज़रात ने शिरकत की और मुल्क की तरक्की, खुशहाली, कौमी इत्तिहाद, आपसी भाईचारा कायम रहने की खुदा से दुआ की।