Breaking
22 Nov 2024, Fri

आलिम-ए-दीन मौलाना अब्दुल कादिर का इंतकाल

सिद्धार्थनगर, यूपी

मारूफ शख्सियत, आलिम और जमीअत अहले हदीस के पूर्व-उत्तर के पूर्व जनरल सक्रेटरी मौलाना अब्दुल कादिर अनवर का इंतेकाल हो गया है। मौलाना अब्दुल कादिर 85 साल के थे। मौलाना कादिर की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में लोगों में रंज-ओ-गम फैल गया।

मौलाना अब्दुल कादिर दिल्ली में हो रही आल इंडिया अहले हदीस कांफ्रेंस में भाग लेने जा रहे थे। रास्ते में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। उनके साथ जा रहे लोगों ने उन्हें घर वापस भेज दिया। घर आने के बाद भी उनकी तबियत में ज़्यादा सुधार नहीं हुआ। शनिचर को रात करीब 12 बजे अचानक उनकी तबियत ज़्यादा खराब हो गई। जब तक उनह् अस्पताल ले जाते उनका इंतकाल हो गया।

140316 MAULANA QADIR PASS AWAY 2

मौलाना अब्दुल कादिर ज़िले के इटवा तहसील के गांव सेमरा के रहने वाले थे। वो करीब 33 साल तक जमीअत अहले हदीस पूर्व-उत्तर के जनरल सक्रेटरी रहे। उन्होंने अपनी ज़िंदगी का ज़्यादा तर हिस्सा लोगों की खिदमत और दीन में लगाया। उनके इंतकाल से दीन का एक बेहतरीन खिदमतगार कम हो गया।

मौलाना कादिर की नमाज़-ए-जनाज़ा मौलाना शमीम अहमद ने इतवार को बाद नमाज़ असर पढ़ाई गई। नमाज-ए-जनाज़ा में इलाके के हज़ारों लोग शामिल हुए। न्हों करीब शाम 5 बजे करीबी कब्रिस्तान में में दफन किया गया। इस मौके पर मौलाना फखरुद्दीन नदवी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना इकबाल, मौलाना अब्दुल हाफिज़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।