Breaking
21 Nov 2024, Thu

ALERT: यूनानी, आयुर्वेद समेत सभी आयुष कोर्स के लिए नीट ज़रूरी

AYUSH DEPT DECIDED NEET COMPULSORY FOR ADMISSION 1 291217

नई दिल्ली

एमबीबीएस के बाद अब आयुष चिकित्सा कोर्स के लिए भी नीट अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार के आयुष विभाग ने इसके लिए तैयारी कर ली है। आयुष विभाग के सचिव राजेश कटोच ने बताया कि अगले सत्र से आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी समेत सभी पैथियों की पढ़ाई में प्रवेश के लिए छात्रों को नीट टेस्ट पास करना होगा। यही नहीं प्रवेश के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उन्हें नीट पास करनी होगी।

070817 NIYAZ MBBS STRIP

आयुष विभाग के सचिव राजेश कटोच ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह कदम आयुष चिकित्सा की गुणवत्ता मानकों में सुधार के मद्देनजर उठाया है। आयुष विभाग के तहत देश में यूनानी, आयुर्वेद, होमियोपैथी समेत सभी चिकित्सा पैथियों के करीब 750 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके साथ ही करीब डेढ़ सौ नए मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव लंबित हैं। आयुष पैथियों में करीब 36 हज़ार सीटें हैं, जिन पर अभी प्रवेश के लिए कोई कॉमन प्रवेश परीक्षा नहीं होती है।

एमबीबीएस की तरह आयुष से जुड़े कोर्स भी साढ़े चार साल के होते हैं। राजेश कटोच ने कहा कि एमबीबीएस में होने वाली नीट परीक्षा से ही आयुष कॉलेजों में भी एडमिशन को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रहे हैं। इसमें कुछ मुद्दे हैं, जिनके समाधान होने के बाद उसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। अगले सत्र से प्रवेश नीट के ज़रिये होगा।