जौनपुर, यूपी
ज़िले के शाहगंज में सेंट डेविड स्कूल के सालाना कार्यक्रम में भाग लेने आए फ्रैंक एफ इस्लाम को स्थानीय सोशल संगठन अल-हम्द सोसाइटी से एक मोमेंटो पेश करके सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था से जुड़े कई लोग मौजूद थे।
मालूम हो कि स्थानीय सेंट डेविड स्कूल में सालाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फ्रेंक एफ इस्लाम को मुख्य अतिथि बनाया गया। फ्रेंक एफ इस्लाम अमेरिका की एफआई इन्वेस्टमेंट ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन हैं। इसके साथ ही वह मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकारों में भी शामिल हैं। अमेरिका में उन्हें काफी सम्मानित दृष्टि से देखा जाता है।
फ्रेंक एफ इस्लाम मुल रूप से आज़मगढ़ ज़िले के नंदाव गांव के रहने वाले हैं। फ्रेंक एफ इस्लाम शिक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। उनकी मदद से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक इंजीनियरिंग कालेज बन रहा है। फ्रेंक एफ इस्लाम फिलहाल भारत के दौरे पर हैं, और उनका काफी व्यस्त प्रोग्राम है। वह कार्यक्रम में भाग लेने शाहगंज पहुंचे।
अल-हम्द सोसाइटी के प्रबंधक शारिक खान ने सोसाइटी के सदस्यों के सामने फ्रैंक इस्लाम को मोमेंटो पेश करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया। इसके बाद सोसाइटी के प्रबेधक शारिक खान के नेतृत्व में सदस्यों ने फ्रैंक इस्लाम को बुके और मोमेंटो पेस किया। फ्रैंक इस्लाम ने संस्था का आधार जताया।
इस मौके पर सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नन्हें, अयाज़ अहमद अज्जू (निदेशक, सिंगापुर शापिंग माल), मोहम्मद रईस (मैनेजर, सेंट डेविड स्कूल), वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशफाक अहमद (ब्यूरो चीफ, जेके न्यूज़, यूपी) खास तौर पर मौजूद थे।