Breaking
1 Apr 2025, Tue

लखनऊ:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के चैकीदार कैम्पेन पर तीखा हमला बोला है। सपा प्रमुख ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि “विकास पूछ रहा है” कि खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिए भी कोई चैकीदार है क्या? जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चैकीदार है क्या? मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिए जिम्मेदार लापरवाह चैकीदार को सजा मिली क्या? उत्तर प्रदेश के ठोकीदार से त्रस्त जनता के लिए राहत का कोई उपाय है क्या? योगी आदित्यनाथ सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार के दो साल संकट के सौ साल लग रहे हैं। दिन भर खेतों में मेहनत और चैकीदारी करके किसान अन्नदाता पेट नहीं भर पा रहा है।
यह कितनी शर्म की बात है कि देश का पेट भरने वाला किसान खुद भूखा मर रहा है।