Breaking
26 Dec 2024, Thu

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं, अब तस्वीर साफ़ है। आप को 62 सीटों पर बढ़त है जबकि बीजेपी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत से सरकार बनाने जा रही है।

दिल्ली में बीजेपी को मिली हार के बहुत बड़े मायने हैं, क्योंकि दिल्ली में बीजेपी के 200 सांसद, दर्जनों केंद्रीय मंत्री 6 राज्यों के मुख्यमंत्री, अमित शाह और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचार में उतरे थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिल्ली में बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कीं।

इसे भी पढ़ें: BJP की करारी हार पर बोले प्रकाश राज- ‘गोली मारने’ वालों को दिल्ली की जनता ने ‘झाड़ू’ से मारा

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि, ”हमारे मुख्यमंत्री बाबा जो योगी जी हैं। जहां-जहां गए हैं वहां भारतीय जनता पार्टी हार गई है।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, “दिल्ली की जनता को बधाई। राजनीति में बहुत मुश्किल होता है कि काम के आधार पर चुनाव जीतना। दिल्ली का फैसला देश की राजनीति को विकास के रास्ते पर ले जाएगा और जो भारतीय जनता पार्टी के विनाश का रास्ता है उसको रोकेगा। हमारे मुख्यमंत्री बाबा जो योगी जी हैं। जहां-जहां गए हैं वहां बीजेपी हार गई है।”

इसे भी पढ़ें: आज दिल्ली की जनता ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं ‘कट्टर देशभक्त’ हैंः संजय सिंह

दिल्ली का चुनाव विकास और काम के नाम पर हुआ है। इसपर अखिलेश ने यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि, पिछले चुनाव में हम काम के बारे में बोलते रह गए और जनता ने हमारी नहीं सुनी, लेकिन अब भविष्य में चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा।

By #AARECH