समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा हैं। इस बार अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार लॉ छात्रा मामले पर ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है, “भाजपा नेता के ख़िलाफ़ साहस दिखाते हुए आवाज़ उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और मां भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी हैं और लोग कह रहे हैं “देश में सब अच्छा है” — निंदनीय! ‘बेटी बचाओ’ भी आख़िरकार एक जुमला ही साबित हुआ।
भाजपा नेता के ख़िलाफ़ साहस दिखाते हुए आवाज़ उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। आज देश की हर बेटी, बहन और माँ भाजपा के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है और लोग कह रहे हैं “देश में सब अच्छा है” — निंदनीय!
‘बेटी बचाओ’ भी आख़िरकार एक जुमला ही साबित हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 26, 2019
उधर स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी के मामले में शाहजहांपुर एडीजे फर्स्ट कोर्ट ने बुधवार को पीड़िता की जमानत अर्जी खारिज कर दी। पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद उसके वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। गुरुवार को फिर से कोर्ट में छात्रा की जमानत के लिए आवेदन किया जाएगा। 26 सितंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए तारीख दे रखी है।
सहायक अभियोजन अधिकारी लाल साहब ने फोन पर बताया कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाली रेप पीड़िता छात्रा की जमानत अर्जी उनके अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी ने एसीजीएम की अदालत में लगाई थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।