उन्नाव, यूपी
ज़िले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा सब्जी बेच रहे फैसल की पिटाई से मौक के मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार वालों से बात करके हर तरह की मदद का भरोसा दिया है। सब्ज़ी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषड़ करने वाले फैसल राइनी की मौक के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। भले ही पुलिस पर कार्रवाई का लगातार दबाव होने के बाद अधिकारियों ने एक होमगार्ड की सेवा समाप्त करदी और घटना में शामिल दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
सपा ने पीड़ित परिवार के लिए किया संघर्ष
इस घटना के पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी स्थानीय नेता पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े नज़र आए। मृतक फैसल का पोस्टमार्टम से लेकर मुकदमा दर्ज होने तक सपा ने प्रशासन पर दबाव बनाए रखा। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य और स्थानीय नेता डॉ मुन्ना अलवी ने पीएनएस को बताया कि सपा इस मामले को लेकर एक तरफ परिवार के साथ खड़ी रही तो दूसरी तरफ उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से पीड़ित परिवार की बात कराई।
सपा अध्यक्ष ने की पीड़ित परिवार से बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जैसे ही घटना की सूचना मिली। उन्होंने स्थानीय नेताओं को इस मामले को गंभीरता से उठाने का आदेश दिया। पार्टी के नेता डॉ मुन्ना अलवी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के निर्देश के बाद ज़िले के तमाम नेता घटना स्थल पर पहंचे। यहीं नही पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद डॉ मुन्ना अलवी ने पीड़ित परिवार से उनकी बात कराई। पार्टी अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रखेगी।
पार्टी की तरफ से मदद
सपा नेताओं के मुताबिक पीड़ित परिवार को ज़िला के पूर्व महासचिव ने 50 हज़ार की मदद की है। इसके साथ ही पार्टी के कई नेताओं ने मदद के भरोसा दिया। पार्टी पीड़ित परिवार को हर तरफ की मदद कर रही है। दरअसल हाल ही में हुए उपचुनाव में यहां सपा तीसरे नंबर पर पहंच गई थी। इसकी वजह मुस्लिमों की नाराज़गी थी। पर इस मामले में सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर नाराज़गी को दूर करने का काम किया है।