लखनऊ, यूपी
अपडेट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार शाम को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मायावती का दबाव है कि रायबरेली में सोनिया गांधी और अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ प्रत्याशी उतारे जाएं। बैठक के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर फोटो जारी की और कहा कि आज एक मुलाकात महापरिवर्तन के लिए…।
दोनों की करीब डेढ़ घंटे की इस मुलाकात में अटकलें यह भी हैं कि सीटों पर प्रत्याशी उतारने और सूची जारी करने के साथ ही संयुक्त रैली के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। खास बात यह है कि अखिलेश यादव अपने कोटे के 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुके हैं, जबकि बसपा की सूची सोशल मीडिया पर वायरल को गई है। बसपा ने न उसका खंडन किया है और न ही उसकी पुष्टि की है।
इस सूची को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। संभव है कि दोनों नेता अपनी कुछ सीटों पर बदलाव भी करें। माना यह जा रहा है कि अखिलेश और मायावती के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली को लेकर भी चर्चा हुई। यानि कुछ सीटें सपा, बसपा को देगी और बसपा, सपा को देगी। ऐसा कुछ तकनीकी कारणों से किया जाएगा।
मायावती कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण से मुलाकात पर खासी नाराज हैं। यह बात दीगर है कि मायावती ने बयान जारी कर पहले ही कहा है कि कांग्रेस से उनका किसी राज्य में गठबंधन नहीं है।