Breaking
21 Nov 2024, Thu

एक हज़ार मदरसों को मान्यता देगी अखिलेश सरकार

लखनऊ, यूपी

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार अब मुसलमानों को खुश करने की कोशिश कर रही है। सपा सरकार ने करीब एक हजार मदरसों को सरकारी मान्यता देने की तैयारी कर रही है। इस बाबत उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की पिछले दो दिनों से मैराथन बैठक हुई और इस मुद्दे पर अच्छा खासा मंथन हुआ है।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार मोहम्मद तारिक ने उम्मीद जतायी है कि अगले दो तीन दिनों में मान्यता वाले मदरसों की सूची जारी की जा सकती है। मदरसा बोर्ड ने अपनी सिफारिश सरकार को भेज दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 2975 मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं।

साल 2010 से 2016 के बीच मदरसा की मान्यता के लिए कुल 1600 आवेदन पत्र आए है। इन पर मदरसा बोर्ड की पांच सदस्यीय मान्यता समिति ने पहले 20-21 जुलाई को बैठक की और फिर 30-31 अगस्त को बैठक करके काफी मंथन किया। मान्यता समिति ने इन आवेदनों में आयी खामियों को चिन्हित करते हुए त्रुटिपूर्ण आवेदन छांट कर अलग कर लिए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर फैसला होगा।

मुस्लिम लड़कियों की दीनी और दुनियाबी तालीम के लिए मदरसा शुरु