आज़मगढ़, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने मुज़फ्फरपुरनगर दंगों को लेकर सपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। पार्टी के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने आरोप लगाया है कि मुज़फ्फरनगर में दंगो के दौरान लापता हुए 18 लोगो के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है, उनकी हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार हत्यारों को पकड़ने के बजाय उन परिवारों को 15-15 लाख रूपया देकर हत्यारों को बचाने का काम कर रही है। पार्टी ने ये जानकारी एक प्रेस रिलीज में।
बयान में मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि लसाड, ताजपुर ,बहावड़ी समेत कई इलाकों में कुछ लाशें भी मिली थी। मुकामी लोगों ने पुलिस को सूचित भी किया था लेकिन पुलिस ने उन लाशों को उठाने की बाद कहीं लाशें गायब हो गयी। इनका आज तक कुछ पता नहीं चला। मौलाना रशादी ने कहा कि अखिलेश सरकार पैसों के दम पर हमारे बच्चों की लाशों का सौदा करना बंद करे और कातिलों को पकड़ कर जेल की सलाखों में डाले। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित परिवार वालों को इंसाफ मिलेगा।
मौलाना रशादी ने कहा कि अगर सरकार नहीं चेती तो इसका खामियाज़ा अखिलेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल मुज़फ्फरनगर के हत्यारों के खिलाफ न्यायालय में भी अपील करेगी। ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलता। ज़रूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक भी जायेंगे।