किशनगंज, बिहार
एमआईएम के नेता और तेलंगाना में विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी आज बिहार की एक अदालत में हाज़िर हुए। इसके बाद अकबरुद्दीन ओवैसी को नियमित ज़मानत मिल गई। इससे पहले आज सुबह ही अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से बिहार पहुंचे। यहां पर पार्टी की बिहार यूनिट के नेताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान किशनगंज के कोचाधामन में एक रैली के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण दिया था। इस मामले में एमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी एसीजेएम पुष्पम कुमार झा की अदालत में हाज़िर हुए जहां उन्हें नियमित ज़मानत मिल गई। अकबरुद्दीन ओवैसी के वकील ओम कुमार और मिथिलेश मिश्र ने बताया कि विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को 19 नवंबर को ही ज़िला जज रमेश कुमार रतेरिया ने अग्रिम ज़मानत दी थी और कोर्ट के आदेश के अनुसार आज उनको नियमित ज़मानत मिली है। विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी खुद अदालत में मौजूद थे।
मालूम हो कि बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के सोंथा में पीएम मोदी खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया था। उसके बाद उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्झ किया गया था। ये मामला कोचाधामन थाने में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने दर्ज कराया था। इससे पहले इस मामले में जांच अधिकारी ने अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी प्राप्त किया था।
W