आकाश यादव
लखनऊ, यूपी
कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन था। फेसबुक और सोशल मीडिया के हवाले से ज्ञात हुआ कि उनका जन्मदिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इसी बीच एक फोटो ऐसी भी आई जिसमें खुद सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम,एसआरएस यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा हवन कुंड के पास बैठकर ताबड़तोड़ आहुतियां पर आहुतियां दिए जा रहे हैं। (नंदा का लिबाज़ नोटिस करने लायक है)। साथ में तमाम कार्यकर्ता भी उनके साथ डटे हुए दिख रहे हैं।
मुझे उम्मीद थी कि शायद पदाधिकारियों की तरफ से कार्यकर्तायों को ये संदेश भेजा जाएगा कि वे लोग आमजन के बीच जाकर समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार में रहते हुए किये गए कार्यों का प्रचार और प्रसार करें। क्योंकि शायद ऐसा करने के लिए इससे अच्छा दिन हो ही नहीं सकता था। इसी के साथ ही साथ ज़िला एवम ब्लॉक स्तर पर समाजवादी विचारधारा को आत्मसात करने के लिए कैडर कैंपेन आयोजित किये जाते। पर हुआ एक दम उलट। केक काटकर और हवन वगैरा करके जन्मदिवस मनाने का एक चलन सा बन चुका है।
जब खुद सपा प्रदेश अध्यक्ष हवन और कर्मकांडों के साये से खुद को दूर नहीं रख सकते तो भला कार्यकर्ता और जवानी कुर्बान फ़ोर्स कहां से ऐसा करती। मुझे याद है कि 2017 के विधान सभा चुनाव में भी बहुत सारे हवन किये गए पर नतीजा क्या हुआ ये सबको पता है।
शायद इनके विचार अभी भी यही हों कि हवन में आहुति देकर 2019 की नैया पार हो जाएगी साथ ही साथ का रास्ता भी साफ हो जाएगा। पर ग्राउंड वर्क को नज़रंदाज़ कर ये लोग खुद को ही साफ करने का रास्ता तैयार करते जा रहे हैं।