इलाहाबाद, यूपी
योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मुसलमानों के खिलाफ दिए गए का चारो तरफ वरोध हो रहा है। एमआईएम की ज़िसा यूनिट ने शहर के सिविल लाइन्स के सुभाष चौराहा पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। एमआईएम ने मांग की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ फौरन स्वामी प्रसाद मौर्य को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें अन्यथा एमआईएम प्रदेश सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन करेगी।
मालूम हो कि यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि मुस्लिम समाज मे तलाक का कोई आधार नही बस अपनी हवस को दूर करने को पत्नियां बदलने रहने के लिए तलाक देता है। मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा था कि मुसलमान अपने बीबी बच्चों को भीख मागने लिए छोड़ देते है।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का ये बयान न काबिले बर्दास्त हैं। वह सवैधानिक पद पर बैठे है और उसके बाद उनका इस प्रकार से बयान आना उनकी बहुत ही गिरी और गन्दी सोच को दर्शाता हैं। इस बयान से एक बात साफ हो गई है कि जितने भी गिरी और गन्दी सोच रखने वाले नेता बीजेपी के सिवा और कही नही मिलेगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रदेश की बीजेपी सरकार में ज़रा भी शर्म बाकी है तो वह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से तत्काल बर्खास्त करे।
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रिफत ज़ैदी, यूथ ज़िलाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद, मोहम्मद निज़ामी, एंजला, सैफ, मोहम्मद ज़ैदी, दानिश अंसारी, मोहम्मद अदीब अली समेत कई लोग मौजूद थे।