Breaking
24 Dec 2024, Tue

प्रदेश के निकाय चुनाव में मज़बूत विकल्प देगी AIMIM

AIMIM DIST JAUNPUR MEETING 1 301017

जौनपुर, यूपी

एआईएमआईएम प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में एक मज़बूत विकल्प बन कर उभरेगी। एमआईएम प्रदेश के लोगों को मज़बूत विकल्प देगी। पार्टी अवामी मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। ये बातें एमआईएम के ज़िला अध्यक्ष इमरान बंटी ने कहीं।

एमआईएम की एक बैठक ज़िला कार्यालय बदलापुर पड़ाव पर हुई। बैठक की अध्यक्षता इमरान बंटी की। बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए वार्ड अध्यक्षों के साथ रणनीत बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए इमरान बंटी ने कहा कि पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने वार्ड अध्यक्षों से कहा कि चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका वार्ड के अध्यक्ष की होती है। वार्ड के कार्यकर्ताओं को अपनी ज़िम्मेदारी कड़ी मेहनत व लगन के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी अवामी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी हैदराबाद व महाराष्ट्र में हुए विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जायगी। निकाय चुनाव में एक मज़बूत विकल्प जौनपुर की जनता को देगी।

इस अवसर पर ज़िला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, सचिव महताब अंसारी, रियाज़ अंसारी, सत्यम शर्मा, आमिस अंसारी, गुलशाद खान, शमीम अंसारी, तारिक खान, शेराज़, ज़फर, आज़ाद, शादाब, ताज मोहम्मद, अज़ीम समेत दर्जनों वार्ड अध्यक्ष मौजूद रहें।