Breaking
17 Oct 2024, Thu

AIMIM UP: चुनाव में सबसे अच्छा रिजल्ट देने वाली ज़िला कमेटी भंग

AIMIM FIROZABAD UNIT TERMINATE 1 010218

लखनऊ, युपी

एमआईएम ने फिरोज़ाबाद ज़िला यूनिट समेट सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ज़िलाध्यक्ष समेत सभी पदों को भंग किया गया है। बयान में ज़िला यूनिट को भंग करने की वजह नहीं बताई गई है। एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की तरफ से मीडिया को बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नई कमेटी का जल्द ही गठन करके संबंधित लोगों को सूचित किया जाएगा।

पीएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक यहां पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने सपा के एक बड़े नेता से मुलाकात की थी। इस नेता ने इन्हें पार्टी में शामिल होने की बात कही थी। इस मुलाकात के बात ज़िला यूनिट के कुछ नेताओं ने एमआईएम के प्रदेश पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। ऐसा लगता है कि इसी मुलाकात के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ये फैसला किया है।

मालूम हो यूपी नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन फिरोज़ाबाद में ही किया था। यहां मेयर के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार सपा, बीएसपी और कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर आया था। वहीं पार्षद पद पर पार्टी ने 24 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें 8 उम्मीवारों को जीत हासिल हुई थी। पार्टी का यूपी के एक ज़िले में सबसे बेहतर प्रदर्शन था।