Breaking
23 Dec 2024, Mon

कानपुर/आज़मगढ़, यूपी

लखनऊ इनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध सैफुल्लाह के परिवार से मिलने पर मौलाना आमिर रशादी के खिलाफ केस दर्ज होने पर एमआईएम ने कड़ा ऐतराज़ ज़ाहिर किया है। पार्टी की तरफ से कई नेताओं ने बयान जारी किया है और कहा है कि वह इस मामले में मौलाना आमिर रशादी के साथ हैं और अगर पुलिस मौलाना रशादी के खिलाफ ज़्यादती करती है तो इसके खिलाफ एमआईएम हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।

पीएनएस से खास बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस मुल्क के निज़ाम में हम सबको बोलने की आज़ादी का हक मिला है और हम बिना डरे अपनी बात कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ इनकाउंटर पर अगर मौलाना रशादी ने सवाल उठाया है तो इस मामले की जांच सरकार क्यों नहीं करा रही है। जांच से सरकार भाग क्यों रही है। शौकत अली ने कहा कि मौलाना रशादी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है, इसलिए उन पर सरकार ने फर्जी दबाव बनाने के लिए केस दर्ज किया है।

प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि मौलाना रशादी पर पुलिस ने जो केस दर्ज किया है हम और हमारी पार्टी उसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुल्क में लोगों की ज़बान बंद करने की कोशिश की जा रही है। हम इस ऐसी किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वह इन इंकाउनटर की स्पेशल जांच कराए और मौलाना रशादी पर दर्ज केस को तुरंत वापस ले।

इसके साथ ही कलीम जामई, हामिद संजरी, कलाम खान समेत कई नेताओं ने भी मौलाना आमिर रशादी पर दर्ज मुकदमें का विरोध किया है और सरकार की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।

One thought on “मौलाना आमिर रशादी के समर्थन में उतरी AIMIM”
  1. Mere pyare bhaiyoun. Jaiasa Maulana rashidi be jaga ki hum Sab ko mil kar apne Haq keep lite karna giga. Policies keep khilaf BHI FIR Honda chahiye aur Court mein janch keep lite petition dayar karna chahiye

Comments are closed.