Breaking
18 Oct 2024, Fri

मीम सेना व हुसैनी सेना पर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष की सख्त चेतावनी

लखनऊ, यूपी

AIMIM की यूपी युनिट में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार मामला एमआईएम में रहकर दूसरे संगठन बनाने का है। इसको लेकर पार्टी के भीतर दो गुट बन गए हैं। बढ़ते विवाद के बीच ये खबर जैसे ही पार्टी के सदर असदुद्दीन ओवैसी तक पहुंची तो उन्होंने संगठन बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से कही। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पार्टी में सक्रिय ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

AIMIM STATE PRESIDENT WARN MEMBER 1 050717

प्रदेश अध्यक्ष का बयान
एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि AIMIM की कोई भी अलग विंग नही है, AIMIM एक सियासी पार्टी है, किसी गैर सियासी संगठन से इसका कोई लेना-देना नही है। पार्टी का कोई भी पदाधिकारी अगर किसी दूसरी पार्टी या संगठन का पदाधिकारी बनता है तो उसकी AIMIM की सदस्यता खत्म समझी जाएगी।

मीमा सेना पा मामला
दरअसल पहला मामला मुरादाबाद से हैं जहां पार्टी के एक पदाधिकारी शादाब चौहान ने मीम सेना नामक संगठन बनाया है। इसमें पार्टी के कई ज़िलों के पदाधिकारी भी शामिल हैं। शादाब चौहान पर आरोप है कि वो अपने संगठन के लिए एमआईएम के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरी तरफ उन पर ये आरोप है कि पार्टी की एक गाड़ी जो नके पास है उसका इस्तेमाल वो इस संगठन के लिए कर रहे हैं।

हुसैनी सेना का मामला
दूसरा मामला लखनऊ से है हुसैनी सेना बनाई गई हैं। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी में पदाधिकारी रहे साजिद हशमत हैं। दूसरी तरफ एमआईएम के कई ज़िला यूनिट के पदाधिकारियों को पद दिया गया है। हुसैनी सेना ने तो बाकायदा मदद के लिए अकुंट नंबर तक जारी कर दिया है जबकि इस सेना का काम क्या है इसे अभी तक नहीं बताया गया है।