लखनऊ, यूपी
यूपी में मुस्लिम सियासत को लेकर चल रही लड़ाई सुचिता को तार-तार हो रही है। ताज़ा मामला एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष की शोसल मीडिया पोस्ट पर बड़ा विवाद खडा हो गया है। एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली में जिसमें उन्होंने पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब की तुलना कुत्ते से की है। इस पोस्ट के बाद पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुस्सा देखा गया है। सोशल मीडिया पर एमआईएम और पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ज़ोरदार बहस चल रही है।
एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कल यानी बुधवार की शाम फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है है। इस पोस्ट में एक फोटो को शेयर किया गया है। फोटो में भेड़ के बीच में एक कुत्ता दिखाई दे रहा है। इस कुत्ते का सिर्फ सर दिखाई दे रहा है। एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने इस फोटो के साथ “महागठबंधन में फंसे डॉक्टर…..” लिखा है। उनकी इशारा सीधे तौर पर पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब की तरफ है। उनकी पोस्ट में कई लोगों के कमेंट है जिसमें साफ लिखा है कि कि ये फोटो डॉ अय्यूब की है।
पीस पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर पीस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान ने पीएनएस से बात करते हुए कहा कि एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष फ्रस्टेशन में जी रहे हैं। उनकी पार्टी को कोई भी नहीं पूछ रहा है। जय भीम जय भीम नारे के साथ मायावती के डरवाज़े पर चक्कर लगाते रहे लेकिन मायावती ने पूछी भी नहीं। प्रदेश में कही कोई संगठन नहीं है। एमआईएम सिर्फ फेकबुकिया पार्टी बन कर रह गई है। इसलिए वो इस तरह की ऊलूल-जुलूल हरकत करके सुर्खियां बटोर रहे हैं।
डॉ अब्दुल मन्नान ने कहा कि रमज़ान महीने में एक मुसलमान जिसके माथे पर नमाज़ का निशान है और जो लाखों मुसलमानों की रहनुमाई कर रहा है। उसके ऊपर कोई इस तरह की घटिया बात सोचे तो उसकी मानसिकता का पता आसानी से लगाया जा सकता है। महागठबंधन में पीस पार्टी शामिल हैं। फूलपुर और गोरखपुर जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाकायदा एलान करके शुक्रिया अदा किया था। डॉ मन्नान ने कहा कि नूरपुर विधान सभा और कैराना लोक सभा में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे थे। डॉ मन्नान ने कहा कि शौकत अली की हैसियत एक ज़िला लेवल के नेता की भी नहीं है, इसलिए उनसे ऐसे घटिया बातों की ही उम्मीद की सकती है।