लखनऊ, यूपी
विधान सभा चुनाव को देखते हुए एमआईएम पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है। एक तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी में रैली कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पार्टी की यूपी यूनिट भी अपने सिरे से तैयारियों में लगी हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसी तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए और पार्टी के हक में लोगों को इकठ्ठा करने के लिए कल यानी 2 अक्टूबर को टांडा में रैली करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पीएनएस न्यूज़ एजेंसी के बात करते हुए कहा कि पिछले महीने 26 तारीक को भी उन्होंने टांडा में एक रैली की थी। इस रैली में काफी भीड़ इकठ्ठा हुई थी। शौकत अली ने दावा किया कि टांडा सीट पर एमआईएम की जीत निश्चित हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के ऑनलाइन मेंबर कंपेन में भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं।
अम्बेडकरनगर ज़िले की टांडा सीट मुस्लिम बहुल्य सीट है। फिलहाल यहां से समाजवादी पार्टी के अज़ीमुलहक पहलवान विधायक हैं। एमआईएम ने यहां इरफान पठान को टिकट दिया है। इरफान पठान कभी मौजूदा विधायक अज़ीमुलहक के काफी करीबी हुआ करते थे लेकिन अब वो एमआईएम के टिकट पर उनके सामने हैं।
Tanda main 78% muslim hain jo badi ashani sai jitjana chahiyai