Breaking
14 Mar 2025, Fri

निकाय चुनाव में प्रचार के लिए यूपी दौरे पर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष

AIMIM PRESIDENT RALLY IN UP FOR MUNICIPAL ELECTION 1 051117

लखनऊ, यूपी

यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए एमआईएम ने कमर कस ली है। एमआईएम यूपी के कई ज़िलों में अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली उम्मीदवारों के प्रचार के लिए यूपी के कई ज़िलों में जाएंगे। एमआईएम प्रदेश की चुनिंदा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

पीएनएस से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि वह 5 नवंबर को गाज़ियाबाद में पार्टी की ज़िला कमेटी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेस अध्यक्ष 6 नवंबर को बिजनौर जिले में रहेंगे और पार्टी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। 7 नवंबर को कन्नौज में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

शौकत अली इसके बाद तीन बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। वह 8, 9 और 10 को बुंदेलखंड में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। पश्चिम यूपी के दौरे में वह बुंदेलखंड में पहली बार जा रहे हैं। दरअसल पार्टी बुंदेलखंड में जनाधार की तलाश में है। ऐसे में निकाय चुनाव में लड़कर वह अपने जनाधार को देखना चाहती है।

शौकत अली ने बताया कि 12 नवंबर को वह अपने गृह ज़िला की माहुल नगर पंचायत में जनसभा करेंगे। वहीं 13 नवंबर को जौनपुर ज़िले के शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार करेंगे। शौकत अली ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी।