मिर्ज़ापुर, यूपी
एमआईएम यूपी में लगातार अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश कर रही है। पार्टी का इरादा साल 2017 के विधान सभा चुनाव में मज़बूती के साथ उतरने का है। इसी कड़ी में पार्टी की मिर्ज़ापुर यूनिट की तरफ से सदस्यता अबियान चलाया जा रहा है।
पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान 3 मई से चलाया जा रहा है। ये ज़िले के 3 जगहों तरकापुर, भटवा की पोखरी, घोड़े सहीद दरगाह पर सदस्यता कैंप लगाया गया। इस सदस्यता कैंप में सैकड़ो की तादाद में लोगो ने एमआईएम ने सदस्यता ली। इसमें समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस छोड़कर कई लोगों ने एमआईएम की सदस्यता हासिल की।
पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दरोगा हुसैन ने बताया ये कैंप तीन दिन तक चलेगा। सदस्या कैंप के दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पवन वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्लाह (अर्श शेख), इदरीस, आज़म, नवाज़ अख्तर, सैफ, शब्बीर अहमद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।