जौनपुर, यूपी
ज़िले की पहचान और ऐतिहासिक धरोहर शाहीपुल की उचित देख-रेख नहीं हो रही है। शहर में सड़कों की हालत बेहद खराब हैं। ओलंदगंज मोहल्ले से शाही पुल और कोतवाली से मोहम्मद हसन कालेज तक की सड़क बनवाई जाय। शहर में छुट्टा पशुओं से लोग बेहद परेशान हैं, इस समस्या से छुटकारा दिलवाया जाय।
शहर की समस्याओं को लेकर एमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात की और चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि शाही पुल एक ऐतिहासिक धरोहर है, और इसको बचाना हम सब की ज़िम्मेदारी है। ज़िला प्रशासन और पुरातत्व विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। पुल के पीलर पर पेड़ व झाड़ियां उग आई हैं, और कमज़ोर व जर्जर हो रहा है। बंटी ने कहा कि लगभग एक साल से शहर के कई स्थानों की सड़क खोद कर छोड़ दी गई हैं, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो रहा है। इससे पूरे शहर में जाम की समस्या रहती है।
पार्टी के ज़िला सचिव शमीम अंसारी ने कहा कि छुट्टा पशु शहर में एक गंभीर समस्या बन चुका है। ज़िला प्रशासन के द्वारा कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है। इस अवसर पर ज़िला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, सचिव अब्दुल रशीद, महताब अंसारी, तारिक, महताब, शहजादे, अज़ीम, राकिफ़ समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।