Breaking
17 Oct 2024, Thu

जौनपुर, यूपी

निकाय चुनाव को देखते राजनीतिक दल एक बार फिर अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में एमआईएम जौनपुर की ज़िला यूनिट की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मज़बूती को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही आने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। मालूम हो कि पार्टी ने पहले ही एलान किया है कि वह प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में भाग लेगी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन की ये बैठक पार्टी के ज़िला कार्यालय पर हुई। पार्टी के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी की अध्यक्षता में ये बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन ज़िला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने किया। ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कमेटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से शाहनवाज़ अहमद और दिलराज बाबू एडवोकेट को पार्टी का ज़िला महासचिव मनोनीत किया। इसके साथ ही सचिव पद पर अब्दुल रशीद और मंज़ूर अहमद को मनोनीत किया है। वहीं सह सचिव पद पर शमीम अंसारी, हाफिज़ नियामत और अयाज़ अहमद को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर ज़िला महासचिव शफीउद्दीन सिद्दीकी, आमिस अंसारी, शिवम शर्मा, सिराज अहमद, अज़ीम, अशाद, फैज़ान, अशहर युसुफ़ज़ई, तारिक, महताब सल्ली, दीपक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधान सभा वार हुई बैठक
इससे पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मल्हनी विधान सभा के कचगावँ नई बाजार में हुई। इसकी अध्यक्षता एबादुद्दीन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पार्टी मुस्लिम, दलित और समाज के दबे कुचले हुए तबके के शोषण के खिलाफ संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हैदराबाद में स्वास्थ्य एक शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है। हैदराबाद के तर्ज पर पार्टी उत्तर प्रदेश में भी कार्य करने के लिए प्रयत्नरत है। इस मौके पर शमीम अंसारी, अनीस अहमद, मुमताज अहमद, अनीस, सुल्तान, तौफ़ीक़, आलम, फ़ैज़ समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।