Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर, यूपी

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) सदर विधान सभा अन्तर्गत कस्बा मानी कलां में एमआईएम ने एक जनसभा का आयोजन किया। ये जनसभा विधानसभा अध्यक्ष असद खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि तथाकथित सेक्यूलर पार्टिया राजनीति में मुसलमानों को उनका अधिकार नहीं देना चाहती और उनको अछूत समझती हैं इसी कारण उन्हें गठबंधन में शामिल नही किया गया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक हिस्सेदारी को प्राप्त करने के लिए एआईएमआईएम पार्टी को मजबूत करना अतिआवश्यक है, क्योंकि लोकतंत्र में जिस समाज का प्रतिनिधित्व लोकसभा व विधानसभा में नहीं होता वो समाज मुख्यधारा से पिछड़ जाता है।

इमरान बंटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का आदेश होगा तो पार्टी लोकसभा के चुनाव में हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि कई सामाजिक कार्यकर्ता व राजनैतिक छवि रखने वाले लोग संपर्क में है। उनका नाम नेतृत्व को भेजा जा चुका है अगर आदेश मिलता है तो पार्टी पूरी दमदारी से चुनाव में हिस्सा लेंगी।

जिला महासचिव शाहनवाज़ अहमद व जिला सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद ने संयुक्त रूप से कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर बनने वाली सरकार में अल्पसंख्यक तबका खौफ के साए में जी रहा है। राष्ट्रवाद के नाम पर खुलेआम सड़कों पर गुंडागर्दी हो रही है जो कि निंदनीय है। इस अवसर पर मुख्य रूप से फैज़ुल हक़, सेराज, जावेद सिद्दीकी, पूर्व प्रधान अरशद, कमालुद्दीन, तालिब सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By #AARECH