Breaking
22 Dec 2024, Sun

AIMIM यूपी में कई बड़े बदलाव, नया पूर्वांचल प्रभारी बनाया गया

AIMIM CHANGE BAHRAICH AND MANY OTHER UNIT 1 010318

लखनऊ, यूपी

एमआईएम ने यूपी में पार्टी का काम बेहतर तरीके से ज़मीन तक ले जाने के लिए कई फैसले लिए हैं। पार्टी ने एक ज़िला यूनिट को भंग कर दिया है तो दूसरे ज़िला यूनिट का एलान किया है। पार्टी ने काम को बांटने हुए नये पूर्वांचल प्रभारी के नाम के एलान किया है। पार्टी के ये सारे फैसले राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने की। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार खासतौर पर मौजूद रहे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि बहराइच में पार्टी का काम ज़मीनी तौर पर ठीक से नहीं हो रहा था। इसलिए यहां के ज़िलाध्यक्ष समेत सभी इकाईयों की भंग कर दिया गया है। ज़िला की नई कमेटी का एलान बाद में किय़ा जाएगा। नई कमेटी में सक्रिय लोगों को जगह दी जाएगी।

शौकत अली ने बताया कि पार्टी में सक्रिय डॉ निसार अहमद सिद्दीकी को पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि डॉ निसार नये और सक्रिय लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और पार्टी को बूथ लेवल तक सक्रिय करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि गोरखपुर में नई ज़िला यूनिट के नाम का एलान किया गया है। इसमें वजीउल्लाह अंसारी को ज़िलाअध्यक्ष और मोहम्मद शमीम को महासचिव बनाया गया है। जबकि मोहम्मद रियाज़ और शहानवाज़ खान को सचिव, मोहम्मद सालिम को कोषाध्यक्ष और फिरोज आलम को मीडिया इंचार्ज की ज़िम्मेदारी दी गई है।