लखनऊ, यूपी
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने एमआईएम पर बड़ा इलज़ाम लगाया है। डॉ अय्यूब ने कहा है कि एमआईएम यूपी के चुनाव में दोगलेपन पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि एमआईएम के लोग अपनी रैलियों में कह रहे हैं कि वह इत्तेहाद करना चाह रहे थे लेकिन पीस पार्टी ने इत्तेहाद नहीं किया। हकीकत ये है कि एमआईएम के लोग झूठ बोल रहे हैं।
डॉ अय्यूब ने ये इलज़ाम एक अखबार में जारी अपनी पार्टी के विज्ञापन में कही है। विज्ञापन में एक तरफ डॉ अय्यूब की तस्वीर है तो दूसरी तरफ लिखा गया है कि एमआईएम का दोगलापन कहीं फिरकापरस्त ताकतों के इशारे पर तो नहीं हो रहा है। इस विज्ञापन में विस्तार से कई बातें लिखी गई है। विज्ञापन में कहा गया है कि डॉ अय्यूब एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से दिल्ली में मुलाकात करके इत्तेहाद की बात कर चुके हैं। इस मुलाकात में कमाल फारूकी भी शामिल थे।
विज्ञापन में कहा गया है कि इसके बाद एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से वह खुद मिलने पार्टी के लखनऊ कार्यालय गए और उनके सामने तीन बातें रखी। पहली बात कि क्या एमआईएम पूरी 403 सीट पर इत्तेहाद करना चाहती है। दूसरी बात क्या एमआईएम कुछ सीटों पर इत्तेहाद चाहती है। तीसरी बात कि क्या जीतने वाली पर पर सिर्फ समर्थन करना है। इस पर कोई जवाब नहीं आया।
डॉ अय्यूब के इस विज्ञापन ने नया विवाद छेड़ दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं। इस विवाद में एमआईएम के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया है और डॉ अय्यूब के खिलाफ टिप्पणी की है। अब देखना ये है कि इसके बाद एमआईएम क्या रुख अपनाती है। इतना तो तय है कि इन दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणी को देखकर लगता है कि मुस्लिम कयादत का सपना शायद ही कभी हकीकत में बदले।
Dr. Ayub khud dalal hai
2012 me khud sapa ko samrthan dene ka elan kar muslim se gaddari ki
Bjp rajydabha ummeedwar samarthan diya
Asli bjp Peaceparty h