लखनऊ, यूपी
एमआईएम के पूर्वी और मध्य यूपी के ज़िलों की आज समीक्षा मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने की। ये मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ के आदिल नगर में हुई। इसमें 35 ज़िलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग में पंचायत चुनाव, पार्टी के विस्तार, बूथ लेवल तक पार्टी के गठन को लेकर चर्चा हुई।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को पंचायत चुनाव में मिली सफलता इस बात का सबूत है कि प्रदेश के दलित, पिछड़ा वर्ग और मुसलमान हमारे साथ आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ज़िला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और युवा अध्यक्षों से कहा कि वह एक महीने में बूथ लेवल तक पार्टी का गठन कर ले। उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी ज़िले में उनकी या प्रदेश पदाधिकारियों की ज़रूरत होगी तो हम लोग तुरंत हाज़िर हो जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कुछ ज़िला इकाईयों के कामकाज में सुस्ती पर नाराज़गी दिखाई। उन्होंने इलाहाबाद, जौनपुर और भदोही की ज़िला यूनिट को तत्काल प्रभाव ने हटा दिया। शौकत अली ने कहा कि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी और काम न करने वाले लोगों को पद से हटा दिया जाएगा। इन तीनों ज़िलों में फिलहाल कार्यवाहक कमेटी को काम सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पीएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में पार्टी वजूद में आ गई है, अब हम लोग पार्टी को बूथ लेवल तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम मिशन 2017 की तैयारी में लगे हैं।
इससे पहले मीटिंग में आए कई पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखी। ज़िले के पदाधिकारियों ने अब तक किए गए कार्य से प्रदेश कमेटी को अवगत कराया। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने आगे की योजना भी बताई।
मीटिंग में हैदराबाद से आए यामीन ख़ान, जमाल ख़ान, हामिद संजरी क़ाज़ी ज़ाहिद, इरफान, कैलाश कुमार गौतम समेत कई प्रदेश पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग के बाद प्रदेश पदाधिकारी मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए जहां कल पश्चिमी यूपी के ज़िलों की समीक्षा मीटिंग है।