Breaking
15 Mar 2025, Sat

शफी आलम

आज़मगढ़, यूपी

पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में अभद्र टिप्पणी करने पर एमआईएम ने हिंदू महासभा की सख़्त आलोचना की है। एमआईएम के प्रदेश संयोजक शौकत अली ने जारी एक बयान में कहा है कि कमलेश तिवारी की पैगम्बर-ए-इस्लाम पर की गई अभद्र टिप्पणी को मुसलमान कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से हिंदू महासभा पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है। इसके साथ ही कमलेश तिवारी को कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग की हैं।

प्रदेश संयोजक शौकत अली ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे देवबंद के छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उन्होंने छात्रों पर दर्ज किए गए मुकदमे को अफसोसनाक बताया। मालूम हो कि देवबंद में पैगम्बर-ए-इस्लाम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने वालों छात्रों पर पुलिस ने जबरदस्त लाठीचार्ज किया था जिसमें दर्जनों छात्रों को चोट आई थी। शौकत अली ने कहा कि मुसलमान अपने नबी की शान में किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले को माफ नहीं करेंगे। मुसलमान किसी तरह की धमकी और मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। मुसलमान एकजुट होकर संवैधानिक तरीके से इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

प्रदेश संयोजक शौकत अली ने कहा कि हर मुद्दे पर बोलने वाले अखिलेश सरकार के काबीना मंत्री आज़म ख़ान इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। क्या आज़म ख़ान को मुसलमान या इस्लाम से कोई मोहब्बत नहीं है। शौकत अली ने बताया कि आज़म ख़ान मथुरा में गौशाला को देखने तो चले जाते हैं, लेकिन दादरी में एखलाक की मौत के बाद उनके घर नहीं जाते। कहने को तो वे प्रदेश के सबसे बड़े मुसलमानों के रहनुमा हैं, लेकिन जब कौम को ज़रूरत पड़ती है तो वे कहीं नज़र नहीं आते। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश का मुसलमान सपा को सबक सिखाएगा।