Breaking
23 Dec 2024, Mon

मिर्ज़ापुर, यूपी

बाबरी मस्जिद की शहादत के 25 वीं बरसी पर देश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन में एमईआईएम की मिर्ज़ापुर यूनिट ने एक बैठक की और बाबरी मस्जिद की शहादत पर रोष व्यक्त किया। बैठक में बाबरी मस्जिद के दोबारा निर्माण के लिए कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज़िला मुख्यालय पर दिया।

पार्टी की तरफ से दिए गए राष्ट्रपति को ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांग की गई है। इनमें कहा गया है कि बाबरी मस्जिद को शहीद करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल में डाला जाए। बाबरी मस्जिद की कुल आराजी को तुरंत मुसलमानों के हवाले किया जाए। शहीद बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की अनुमति दी जाए क्योंकि तत्कालीन पीएम नरसिंम्हा राव ने पूरे देश से वादा किया था।

बाबरी मस्जिद की शहीद करने वाले संगठनों जैसे बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना, हिंदू महासभा पर तुरंत बैन लगाया जाए। बाबरी मस्जिद परिसर में अवैध तरह से रखी गई मूर्ति को हटाकर मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन देते समय एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष मुज़फ्फर अली, नगर अध्यक्ष अर्श शेख, वाहिद आलम, नोमान अंसारी, अय्यूब समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद है।