लखनऊ, यूपी
यूपी के विधान सभा चुनाव में हार के बाद एमआईएम में मंथन का दौर जारी है। चुनाव नतीज़ों के बाद पार्टी ने अब निष्क्रिय पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। पार्टी ने दो ज़िलों के नये ज़िलाध्यक्ष के नामों का एलान किया है जबकि इलाहाबाद में पूरी यूनिट के नामों का एलान किया गया है। ये एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आदेश के बाद प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने किया है।
दरअसल विधान सभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। एक दो सीटों को छोड़ दिया जाए तो पार्टी के उम्मीदवारों ने कही संघर्ष भी नहीं किया। चुनाव नतीज़ों के बाद ही पार्टी के प्रदेश महासचिव सैयद रफत रिज़वी को एक बयान के चलते पार्टी से निकाल दिया गया। पार्टी ने बड़े नेता इस बात से हैरान है कि आखिर पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब कैसे रहा। इसी बीच पिछले महीने समीक्षा बैठक हुई और पार्टी नेताओं ने नये सिरे से पार्टी को तैयार करने की बात कही।
इलाहाबाद यूनिट
प्रदेश कार्यकारिणी ने इलाहाबाद ज़िलाध्यक्ष के पद पर चौधरी इब्राहिम को न्युक्ति किया है। मुजीबुर्रहमान और आरिफ इकबाल को पार्टी का ज़िला महासचिव बनाया गया है, जबकि सुहैल अहमद को सचिव और आफताब तो संयुक्त सचिव बनाया गया है। हाजी कुरैश को ट्रेज़रर बनाया गया है। ज़िला महिला अध्यक्ष पद पर शाहीन परवीन खान को रखा गया है जबकि युवा अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद को बनाया गया है।
हरदोई यूनिट
विधान सभा चुनाव से ठीक पहले हरदोई ज़िलाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस में चले गए थे। इससे पार्टी को काफी नुकसान हुआ था। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी ने हरदोई में अब्दुल अज़ीज़ को ज़िलाध्यक्ष नियुक्ति किया है।
अमरोहा यूनिट
अमरोहा ज़िला यूनिट पर शमीम अहमद तुर्क को ज़िलाध्यक्ष बनाया गया है। शमीम अहमद काफी समये से पार्टी में सक्रिय हैं।