Breaking
12 Dec 2024, Thu

आखिर क्यों एमआईएम पार्षद को एक साल के लिए भेजा गया जेल

AIMIM CARPORATOR SEND JAIL FOR ONE YEAR 1 230818

औरंगाबाद, महाराष्ट्र

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिए जाने के प्रस्ताव का विरोध करने वाले एमआईएम पार्षद को शराब के अवैध कारोबार समेत कई अन्य आरोप लगातार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के पार्षद 32 साल के सय्यद मतीन सैयद राशिद को महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि निरोधक अधिनियम (एमपीडीए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 17 अगस्त को औरंगाबाद महानगरपालिका की आम सभा की बैठक में पार्षद मतीन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने वाले एक प्रस्ताव का विरोध किया था। उनकी कथित रूप से भाजपा के कुछ पार्षदों ने पिटाई कर दी थी।  अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सिटी चौक थाने ने मतीन को आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) और 294 (सार्वजनिक तौर पर अश्लील हरकत करना) के तहत गिरफ्तार कर लिया था।

सिटी थाने के सीनियर निरीक्षक डीएस सिंघाड़े ने बताया, ‘पार्षद को औरंगाबाद स्थित हर्सुल जेल भेज दिया गया था और उन्हें मंगलवार को ज़मानत मिल गयी थी। उसी दिन हमने शहर के पुलिस आयुक्त द्वारा एमपीडीए के तहत दिए गए आदेश से अवगत करा दिया था।’ उन्होंने बताया कि मतीन के खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज हुए थे। सिंघाड़े ने कहा, ‘उनके आपराधिक रिकॉर्ड का विश्लेषण करने के बाद हमने पाया कि वह खतरनाक व्यक्ति है और दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा कर सकता है।’ एमपीडीए के प्रावधानों के मुताबिक पार्षद एक साल तक हिरासत में रहेंगे।