Breaking
23 Dec 2024, Mon

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान के बाद विरोध बड़ता जा रहा है। स्वामी प्रसाध मौर्य के तीन तलाक़ के मामले में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ एमआईएम ने ज़ौरदार विरोध दर्ज कराया है। एमईआएम कार्यकर्ताओं ने शहर में अपना विरोध प्रकट करते हुए बदलापुर पड़ाव पर ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला दहन किया।

इस मौके पर मौजूद ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तलाक़ के मामले में इस प्रकार का गंदा बयान प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। मंत्री स्वामी प्रसाद इस प्रकार की बयानबाज़ी को अल्पसंख्यक समुदाय कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा। इमरान बंटी ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक मुसलमानों की अपेक्षा हिदुओं में तलाक के मामले 300 पीसदी ज़्यादा है। केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सीएम योगी आदित्यनाथ स्वामी प्रसाद मौर्य को मंत्रिमण्डल से तुरंत बर्खास्त करके नके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इस मौके पर ज़िला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष शाहनवाज़ अहमद, नगर अध्यक्ष अयाज़ अहमद, स्टूडेंट सेल के नगर अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, महासचिव आमिस, सलमान, शहाबुद्दीन, समीर मोनू, तारिक समेत कई लोग मौजूद रहे।