लखनऊ, यूपी
मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी के मुद्दे को लेकर उनके भाई और पूर्व सांसद अफज़ाल अंसारी ने राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस की। अफज़ाल अंसारी ने विधायक मुख्तार अंसारी की बीमारी को लेकर शासन से कई सुलगते सवाल पूछे। अफज़ाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी को पीजीआई से जिस जल्दबाज़ी में बांदा जेल शिफ्ट किया गया है, वो सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि आखिर ये काम किसके इशारे पर हो रहा है। अफज़ाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की बीमारी को लेकर तीन सवाल मीडिया के सामने रखे।
पहला सवाल- पूर्व सांसद अफज़ाल अंसारी ने पूछा कि मुख्तार अंसारी को कौन सी बीमारी हुई थी। अगर डॉक्टर ये कह रहे हैं कि उनको हार्ट अटैक हुआ था तो आखिर 72 घंटे पीजीआई के आईसीसीयू में उन्हें क्यों नहीं रखा गया। आखिर किसके इशारे पर उन्हें 24 घंटे के भीतर ही प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बांदा से लेकर लखनऊ के पीजीआई तक के डाक्टरों ने उन्हें आईसीसीयू में रखने की बात कही थी।
दूसरा सवाल- अफ़ज़ाल अंसारी ने पूछा कि बांदा जेल में उनके दोनों बेटे और पत्नी की बातों को देखे तो ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्तार अंसारी को ज़हर दिया गया। क्योंकि चाय पीने के बाद ही उन्हें बेहोशी आई और मुंह से झाग निकलने लगा। कई सीनियर डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक में मुंह से झाग नहीं आता। दूसरी तरफ उनकी हार्ट की सभी जाचें शासन नार्मल बता रहा है। तो क्या उन्हें ज़हर दिया गया।
तीसरा सवाल- अफ़ज़ाल अंसारी ने पूछा कि जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं वो वो नाटक कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो बांदा के ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई क्यों भेजा। दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि शासन सामने आकर ये क्यों नहीं बताता कि मुख्तार अंसारी नाटक कर रहे थे और उन्हें लखनऊ क्यों लाया गया।