Breaking
9 Jan 2025, Thu

अफज़ाल अंसारी की कल प्रेस कांफ्रेंस, मुख्तार मामले पर हो सकता है बड़ा खुलासा

AFZAL ANSARI PC ON MUKHTAR ISSUE 1 110118

लखनऊ, यूपी

विधायक मुख्तार अंसारी को प्रदेश सरकार ने पीजीआई से डिस्चार्ज करके एक बार बांदा जेल भेज दिया है। इस मामले में उनके बेटे ने प्रदेश सरकार पर सावल खड़ा करते हुए कहा है कि विधायक मुख्तार अंसारी का सही तरीके से इलाज़ नहीं किया जा रहा है। वहीं उनके भाई अफज़ाल अंसारी ने भी डिस्चार्ज करके बांदा जेल भेजने पर नाराजगी जताई है।

अब कल यानी शुक्रवार को दिन में अफज़ाल अंसारी ने एक प्रेस कांफेंस बुलाई है। ये प्रेस काफ्रेंस उनके आवास डालीबाग में रखी गई है। दिन में करीब डेढ़ बजे होने वाली इस प्रेस काफ्रेंस में मुख्तार मामले पर कुछ खुलासा हो सकता है। अफज़ाल अंसारी गाज़ीपुर से कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं और संजीदा राजनीतिक के तौर पर जाने जाते हैं।

परिवारिक करीबियों से पीएनएस को जानकारी मिली है कि अंसारी परिवार इस मामले को लेकर बेहद संजीदा है। परिवार बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित नज़र आ रहा है। परिवार के करीबियों का कहना है कि एक तरफ सरकार सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देती तो दूसरी तरफ परिवार वालों और मुख्तार अंसारी के समर्थकों के साथ पुलिस अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है।