Breaking
3 Dec 2024, Tue

 

गाजीपुर, यूपी

बहुजन समाज पार्टी के तत्‍वावधान में आयोजित जिले के लंका मैदान में सपा-बसपा के संयुक्‍त कार्यकर्ता सम्‍मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। इससे जिले का सियासी पारा गरम हो गया है। सारे मतभेद को भूलकर यादव, दलित, निषाद व मुसलमान कार्यकर्ताओं ने एक साथ एक टाट पर बैठकर सारे अटकलों और अफवाहों को विराम दे दिया।

भीड़ से गदगद बीएसपी और सपा के नेताओं व जनप्रतिनिधि ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया। सभी नेता सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं को अफवाहों और धोखे से सावधान रहने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए मुख्‍य अतिथि बसपा के जोन इंचार्ज इंदल राम ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन से विरोधी दल भाजपा व कांग्रेस भयभीत हो गये हैं।

कांग्रेस के गलत नीतियों के चलते भाजपा मजबूत हुई हैं। भाजपा अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है।

अपने अध्‍यक्षीय भाषण में पूर्व सांसद और प्रभारी अफजाल अंसारी ने कार्यकर्ताओं को अपील करते हुए कहा कि अब वह चट्टी-चौराहों पर भाजपा के वादा किसान के आय दोगुना, बेरोजगारी, काला धन और विकास के मुद्दे पर बहस करें। भाजपा के लोग भावनात्‍मक धोखा देना चाहते हैं। भाजपा दोबारा सत्‍ता में आयी तो अंबेडकर के संविधान को समाप्‍त कर बाजीराव का संविधान लागू करना चाहते है। भाजपा लोकतंत्र समाप्‍त कर हिटलरशाही व्‍यवस्‍था लागू करना चाहती है। आरक्षण को बचाने के लिए भाजपा को हटाना जरुरी है। निषाद, बिंद मल्‍लाह समाज के लोगों का सम्‍मेलन में स्‍वागत करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि अब उनकी लड़ाई वह खुद लड़ेंगे और सत्‍ता के इशारे पर जुल्‍म करने वाले अधिकारी होश में आ जायें।

AFZAL ANSARI RALLY IN GHAZIPUR 1 120319

विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि सपा-बसपा के कार्यकर्ता सावधान हो जायें क्‍योंकि भाजपा के लोग फूट डालने का प्रयास करेंगे। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि सपा-बसपा के कार्यकर्ता अंबेडकर के मिशन और गौतम बुद्ध के सोच को पूरा करने के लिए गठबंधन को जि‍तायें।

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन प्रदेश के सभी सीटों पर विजयी होगी।पूर्व ब्‍लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने खाद की बोरी में पांच किलो खाद कम करके और खेत में सांड-भैंसा छोड़कर किसानों के साथ धोखा किया है। बलिया के सपा जिलाध्‍यक्ष संग्राम यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि दो महीने तक सपा-बसपा के कार्यकर्ता टीवी देखना बंद कर दें, क्‍योंकि अधिकांश टीवी वाले मोदी के गुलाम हो गये हैं।

सांसद नीरज शेखर ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन चुनाव के लिए नहीं बल्कि देश के भविष्‍य, किसान, बेरोजगार और गरीब के लिए है। आरएसएस का एजेंडा है कि भाई को भाई से लड़ाओ, भाजपा की सरकार दिल्‍ली से नही नागपुर से चलती है। बसपा के मंडल को-आर्डिनेटर अमरजीत गौतम ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन समाजिक,आर्थिक व राजनीतिक परिवर्तन के लिए है।पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोहिया-अंबेडकर के विचारों को कांशीराम ने मिशन का रुप दिया है।

कार्यक्रम का संचालन बसपा के जिलाध्‍यक्ष कमलेश गौतम ने किया। सम्‍मेलन में जिलाध्‍यक्ष डा. नन्‍हकू यादव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, राजेश कुशवाहा, सुधीर यादव,पूर्व एमएलसी बच्‍चा यादव, पूर्व विधायक सुब्‍बा राम, सुदर्शन यादव, लालजी यादव, रेयाज अंसारी, एहसान जफर, अतीक राईनी, मुन्‍नन यादव, आशू दूबे, कन्‍हैया विश्‍वकर्मा, धर्मदेव यादव, दिनेश यादव, आमीर अली, सुभाष चौहान, अशोक बिंद, पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी, मन्‍नू अंसारी, धनंजय मौर्या, जमाल खान, बलराम पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

By #AARECH