गाज़ीपुर, यूपी
ज़िले की संसदीय सीट से सपा-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए अफ़ज़ाल अंसारी ने आज बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले हज़ारों समर्थकों के साथ जुलूस के साथ अफ़ज़ाल अंसारी ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद अपने साथियो के साथ वो जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर उनके साथ जंगीपुर के विधायक वीरेंद्र यादव व सपा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सपा और बसपा ने गठबंधन के तहत ये सीट बीएसपी के खाते में आई है। बीएसपी ने अफ़ज़ाल अंसारी को काफी पहले ही चुनाव में उतारने का संकेत दे दिया था। वो पिछले कई महीने से अपने इलाके में प्रचार कर रहे थे।
मालूम हो कि अफ़ज़ाल अंसारी के भाई मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं। अफ़ज़ाल अंसारी के साथ पूरा परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। इस बार के चुनाव में अफ़ज़ाल अंसारी विवादों से बचने के लिए काफी लो प्रोफाइल प्रचार कर रहे हैं। साथ ही वो मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं। उनके करीबियों का कहना है कि किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए ये ज़रूरी है।