Breaking
22 Nov 2024, Fri

नई दिल्ली

हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न चुनाव के बाद आए नतीजों के दो दिन के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ने लगे हैं। तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। पूरे देश में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे से लेकर के 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के दाम पिछले तीन दिन से स्थिर बने हुए हैं। दरअसल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के करीब पेट्रोल और डीज़ल के दाम नहीं बढ़ रहे थे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल 70 रुपये 29 पैसे की दर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल की कीमत 67.66 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे का उढाल देखने को मिला और यह बुधवार को 75.80 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले गुरुवार को 75.91 पर पहुंच गया।

दक्षिण राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 72.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं डीजल के दामों में 19 पैसे का इजाफा देखने को मिला। एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी कीमतों में अंतर रहता है।

फिलहाल वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। वहीं रुपये में भी गिरावट फिर से बढ़ गई है। बुधवार को रुपया 72 के पार जाकर के बंद हुआ था। हालांकि गुरुवार को यह फिर से 71 के करीब खुला है।